उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार इतिहास रचा गया है। करीब साढ़े तीन दशक बाद ऐसा हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री और पार्टी दोबारा सत्ता में आई हो। हालांकि कई नेताओं को इस चुनाव में हार सामना करना पड़ा।

आइये जानते है उन दिग्गज नेताओं के बारे में:-

1- तमकुहीराज से अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर स्थित तमकुहीराज सीट से चुनाव हार गए। उनके खिलाफ मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार असीम कुमार को उपलब्ध जानकारी के अनुसार 1 लाख 14 हजार 957 वोट  मिले। वहीं अजय कुमार लल्लू को सिर्फ 33370 वोट से संतोष करना पड़ा. अजय कुमार लल्लू 81,587 वोट से चुनाव हार गए।

2-चंद्रशेखर आजाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सीट से प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद को सिर्फ 6,069 वोट मिले। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ को 1 लाख 15 हजार 936 वोट मिलेआयोग द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार चंद्रशेखर गोरखपुर में 1,09,867 वोट से हार गए।

3-स्वामी प्रसाद मौर्य

बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की उम्मीदों को भी झटका लगा। फाजिलनगर से कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्य अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार कुशवाहा से हार गए। जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य को जहां 45,971 वोट मिले तो वहीं सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 78403 वोट मिले. स्वामी इस सीट पर 32,432 वोट से चुनाव हारे।

4-अवतार सिंह भड़ाना
राष्ट्रीय लोकदल के नेता अवतार सिंह भड़ाना भी अपना चुनाव हार गए। समाचार लिखे जाने तक जेवर सीट पर 2,31,196 वोट गिने गए थे। जिसमें अवतार सिंह भड़ाना को 60 717 वोट मिले जबकि बीजेपी के धीरेंद्र सिंह को 1 लाख 16 हजार 755 वोट मिले। अवतार सिंह भड़ाना 56,038 वोट से चुनाव हार गए।

5-धनंजय सिंह
जौनपुर में धनंजय सिंह भी चुनाव हार गए। आयोग द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार जौनपुर की मल्हनी सीट से जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह को इस सीट पर 79,338 वोट मिले जबकि सपा के लकी यादव को 95,784 वोट मिले।

ये भी पढ़े:-  जानिए उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में किस सीट पर राह किस पार्टी का दबदबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *