पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस श्रीलंकाई क्रिकेटर की माने तो उन्होंने अपना फैसला क्रिकेट बोर्ड के कहने पर बदला था और इसलिए संन्यास लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है। भानुका ने इसी साल के आगाज के साथ ही जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने ये निर्णय महज 30 साल की उम्र में किया था।

संन्यास की अनाउंसमेंट करते वक्त भानुका राजपक्षा ने इसके पीछे की वजह अपनी पारिवारिक कारण बताया था। लेकिन संन्यास लेने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और टीम में खेलने के लिए वापसी कर ली थी। उन्होंने बताया कि वो अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

शुक्रवार को खेले गए मैच में केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब लंकाई क्रिकेटर से उनके संन्यास के बारे में सावल किया गया तो इसका जवाब देते हुए भानुका राजपक्षा ने कहा,

“मुझे अपने संन्यास को वापस लेना पड़ा क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए अभी और खेल सकता हूं। स्किनफोल्ड में मुझे दिक्कतें थीं और उसी वजह से मैं श्रीलंका के लिए नहीं खेल पाया था और बोर्ड के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतर सका था। मैंने अपने गेम पर थोड़ा काम किया है। आईपीएल आने से पहले मैंने लगभग चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेला था। मैं यहां पर आकर अपने आपको संतुष्ट करना चाहता था। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।”

यह भी पढ़ें:- 01 अप्रैल को मनाया जाता है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्थापना दिवस; जानिए इसका इतिहास और कुछ महत्वपूर्ण बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *