गुरुग्राम :
बिलासपुर खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक को उसकी दुकान में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने पांच गोली मारी थी. हालांकि एक आरोपी 20 वर्षीय कैलाश को स्थानीय लोगों ने मौके पर पकड़ लिया था और वह रोहतक जिले का निवासी है।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी मीडिया को दी “हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मृतक दुकानदार ने उसे थप्पड़ मारा था । जिसका बदला लेने के इरादे से थप्पड़ खाने वाले व्यक्ति ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी ।
हालांकि घटना के तुरंत बाद ही घायल अवस्था में दीपक को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक पिस्तौल, मोटरसाइकिल और सात गोलियां बरामद की गई हैं. एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया, कैलाश, दीपक के घर किराए पर रहता था. कुछ दिनों पहले दोनों में किसी बात पर बहस हुई थी और इस दौरान दीपक ने कैलाश को थप्पड़ जड़े थे. उसने उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए दीपक की हत्या कर दी