बुग्गावाला/भगवानपुर।
✍🏻 रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़।

 बुग्गावाला थाना क्षेत्र की अमानतगढ़ चौकी क्षेत्र में HP पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लाट पर कार्य के लिए रखी गई मशीन को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसकी तहरीर अब्दुल्ला पुत्र अख्तर निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ ने बुग्गावाला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की थी। तहरीर के आधार पर बुग्गावाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर जनपद देहरादून में कबाड़ का गोदाम चलाने वाले अभियुक्त अरशद पुत्र समीम निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर को उसके गोदाम देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने छोटे भाई सुफिया व चाचा अहसास के साथ मिलकर HP पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन प्लांट से रात्रि के समय मिक्सर मशीन चोरी कर छुटमलपुर से एक बोलेरो पिकअप बुक करके उसमें लादकर सुल्तानपुर लक्सर में खड़ी करवा दी थी। अभियुक्त की निशानदेही पर सुल्तानपुर लक्सर से पुलिस द्वारा मिक्सर मसाला मशीन को बरामद किया गया। अभियुक्त अरशद पुत्र समीम को बुग्गावाला पुलिस ने धारा 379/411 भादवि में न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। फरार अभियुक्तों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है ।

फरार अभियुक्तों में सुफियान पुत्र समीम 2. एहसान दोनों निवासी बेहड़ा सादा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर शामिल है।
पुलिस टीम में अमानत गढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, कां0 अखिलेश तिवारी, का० भागचंद, का० विनोद कुमार,का० इमरान अली शामिल थे।

ये भी पढ़े: 👉बिहार और पूर्वी यूपी में चक्रवाती तूफान असानी को लेकर अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ होगी बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *