गाज़ियाबाद
आफताब अहमद
जिला गाज़ियाबाद के थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 9-7-22 को थाना क्षेत्र मे दो शातिर लूटेरो को मय लूटे हुए फोन व घटना मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के सफल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना नन्दग्राम मुनेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में चैकिंग के दौरान थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्त कुनाल पुत्र संजय निवासी एफ 247 उदल नगर बाल्मिकी कालोनी थाना सिहानी गेट मनीष पुत्र मन्नू निवासी उदल नगर N पार्क के बगल में बाल्मिकी कालोनी को मय लूटे हुए फोन मोबाईल सैमसंग व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 के मरियम नगर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 541/22 धारा 420/467/468/471/120बी पंजीकृत किया गया