बहादराबाद:
14 नवंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोहल्की किशनपुर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों को मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा जारी “uttarkhand police app” व “गौरा शक्ति ऐप” के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी गई। व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान” के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी व साइबर अपराधों व यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
थाना स्तर से समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।
“उत्तराखंड पुलिस एप” क्या है?
उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को एक ऐसा मोबाइल एप लांच किया है। जिसमें ‘आई नीड हैल्प’ विकल्प टच करते ही पुलिस जरूरतमंद के पास मदद के लिये पहुंच जायेगी एंड्रायड आधारित तीन एमबी के इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपना नम्बर पुलिस के पास रजिस्टर कराया जा सकता है।
“गौरा शक्ति ऐप” क्या है?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस एप के अंतर्गत गौरा शक्ति एप की शुरुआत की। उन्होंने एप के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों और महिला संबंधी अपराध पर त्वरित और समयबद्ध तरीके से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ क्या है?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिये है। इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करना होगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य हासिल करना है। एक ओर जहां ड्रग्स सप्लायर्स पर कड़ा प्रहार करना है, वहीं दूसरी ओर बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। ड्रग्स सप्लाई की चेन को तोडने के लिए पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत करे।