मेरठ/ परीक्षितगढ़

संवाददाता विवेक त्यागी

आपको बता दें ग्राम आलमगीरपुर बढला के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह के सबसे छोटे पुत्र अनमोल की सोमवार गोली लगने से मौत हो गई थी जिसका पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वहीं पुलिस ने बताया कि अनमोल अपने 4 साथियों मोहित पवन मनदीप निवासी आलमगीरपुर बढ़ला व वंश निवासी ग्राम खटकी के साथ माछरा से अपने दोस्त मनदीप का प्रैक्टिकल दिला कर आ रहा था

जिसमें रास्ते में एक खेत में खुद को गोली मार ली पीड़ित पिता दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है आजकल कहीं भी कोई प्रैक्टिकल नहीं चल रहा है वही जब अनमोल के गोली मारी गई चारों आरोपी दोपहर 1:00 बजे गोली मारने के बाद अपने अपने घरों पर जाकर सो गए थे 4 घंटे बाद उन्हें किसी अन्य के माध्यम से पता चला की अनमोल को गोली लग गई है दर्शन सिंह ने बताया कि उनके पुत्र की गोली मारकर चारों युवकों ने हत्या की है वहीं पुलिस से उन्हें पूरी आशा है की सही जांच कर आरोपियों को जेल भेजा जाए गांव के लोग काफी संख्या में थाना पहुंचे

एस ओ पंकज सिंह ने बताया कि नाम दर्ज तहरीर मिली है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी

हरिद्वार – “बी एच ई एल” बंद पड़े मकानों से दरवाजे खिड़कियां उखाड़ कर ले जा रहे थे चोर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *