गुरुवार देर शाम भाखड़ा नहर में बहे दोनों युवकों के शव बरामद हो गए। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने दोनों शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे साहिल अपने चार दोस्त मनजीत, मनदीप,
कुरुक्षेत्र :
देर शाम भाखड़ा नहर में बहे दोनों युवकों के शव बरामद हो गए। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने दोनों शव को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार शाम साढ़े चार बजे साहिल अपने चार दोस्त मनजीत, मनदीप, श्रवण और संयम के साथ बाइक पर सेल्फी लेने के लिए गांव मिर्जापुर के नहर वाले रेलवे ट्रैक पर गए थे। नहर पर आकर साहिल नहाने के लिए ट्रैक से नहर में छलांग लगाई थी।
कुछ देर नहाने के बाद वह बाहर आ गया था। उसे ऐसा करते देख श्रवण ने नहाने के नहर में जाने लगा, मगर उसे तैरना नहीं जानता था। साहिल के भरोसे पर वह नहर में कूद गया और पानी में बह गया था। उसे डूबता देख साहिल ने उसके पीछे छलांग लगा दी। साहिल ने उसका हाथ तो पकड़ लिया, मगर दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल भेज दिए।
ज्वालापुर:- जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज