पटना. बड़ी खबर पटना के पालीगंज से है जहां ASP सह IPS अवधेश किशोर दीक्षित की स्कॉर्पियो गाड़ी साइकिल सवार को बचाने में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में जहां साइकिल चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं स्कॉर्पियो पर सवार एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित समेत कई जवान घायल बताए जा रहे हैं जिन्हे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को इलाज के लिए बिक्रम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से सभी को एम्स, पटना रेफर किया गया.
जख्मी एएसपी को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा बिक्रम थाना के टिल्लू चक गांव के समीप बिक्रम सोन-नहर रोड पर हुआ. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जिसकी वजह से एएसपी और उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर घायल हुए हैं साथ ही जिस साइकिल सवार की इससे टक्कर हुई है उस साइकिल सवार की मौत हो गई है. मृतक का नाम विमलेश कुमार बताया जाता है जो नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर का रहने वाला बताया जाता है.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पटना राजीवी मिश्रा ने बताया कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एएसपी की गाड़ी पलट गई और एएसपी समेत उन का बॉडीगार्ड घायल हो गये हैं जबकि साइकिल सवार की मौत हो गई है. घायल एएसपी का इलाज पटना के पारस अस्पताल में कराया जा रहा है.