प्रयागराज-उत्तररप्रदेश
मतदान कार्मिंकों के तीसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद प्रयागराज के तीन प्रशिक्षण केंद्रों क्रमशः प्रयाग संगीत समिति, एमएनआईटी, व इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में संपन्न कराया जा रहा है। कुल 4800 कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 481 को छोड़कर समस्त मतदान कर्मी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। जिसमें तीनों प्रशिक्षण केंद्रों के सभागार की धारण संस्था के सापेक्ष 50 प्रतिशत से भी कम कर्मी को को ही प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। तीनों प्रशिक्षण केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही मतदान कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई साथ ही साथ हाथों को सैनिटाइज कराया गया व मास्क वितरित किए गए। तीनों ही प्रशिक्षण केंद्रों पर कोविड-19 के के संदर्भ में कर्मियों का संवेदीकरण भी कराया गया। तीनों प्रशिक्षण केंद्रों के 45 वर्ष से अधिक आयु के मतदान कर्मियों का स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल व तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में कोविड-19 का टीकाकरण करवाया कराया गया।
प्रशिक्षण केंद्रों का मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने निरीक्षण किया। कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव को हम सबको मिलकर अपना योगदान देना है व पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्ण करना है। उन्होंने निर्वाचन कार्मिकों को निर्वाचन के हीरो संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग प्रत्येक गांव का भविष्य तय करने वाले जनप्रतिनिधियों को उन ग्राम पंचायतों को सौंपेंगे जो एक अत्यंत से गौरव की बात है।
मतदान कर्मियों में प्रशिक्षण व आगामी मतदान को लेकर अत्यंत व अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। मतदान कर्मियों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि जनपद में पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध वेतन काटने व विभागीय कार्यवाही प्रचलित करने के साथ-साथ सुसंगत धाराओं में थ्प्त् दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा आगामी प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि निर्वाचन कार्य में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा शिथिलता बरती जाती है या अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई अवश्य सुनिश्चित की जाएगी