पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर दिनांक 01- 09- 23 से 02 माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल अभियान के तहत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी जूही मनराल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के प्रभार में ।
इसी क्रम मे जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा दौराने भौतिक सत्यापन -गुमशुदा बालक/ बालिका, महिला/ पुरुष हर की पोड़ी क्षेत्र से दो बालको को रेस्क्यू किया गया। जिन्होंने मौके पर पूछने पर अपना अपना नाम (1) गौरव पुत्र जगदीश उम्र 16 वर्ष निवासी मौहल्ला जोहरीपुर (कृष्णा गली नंबर 2) शहादरा दिल्ली जो की 4दिवस पूर्व रेल के माध्यम से घर से बिना बताए हरिद्वार आ गया था। व (2) राहुल पुत्र स्व: प्रकाश चन्द उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम अछाम (नेपाल) बताया। जो कि एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताए बस द्वारा हरिद्वार आ गया था।
दोनो बालक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा ढूंढ कर ,भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। और गंगा घाट पर ही रात्रि विश्राम करते थे।
दोनों बालकों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण उपरान्त बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां काउंसलिंग के बाद आदेशानुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार के दोनों बालकों को राजकीय बाल गृह रोशनाबाद में संरक्षण दिलवाया गया।
प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार तत्काल टीम गठित कर बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1.SI किरन गुसाईं
2. का0 मुकेश कुमार
3.का0 दीपक चन्द
4.का0 विमल।