कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है। अब एक्ट्रेस ने क्रिटिक्स पर अपनी भड़ास जमकर निकाली है। कंगना ने कहा है कि जो उनके लिए बुरा सोच रहे हैं, वो हमेशा दुखी ही रहेंगे। इतना ही नहीं कंगना ने उन्हें अपना फैन क्लब जॉइन करने तक की सलाह दे डाली है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले और बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन भी काफी कम हुई है। अब कंगना ने ओपन इन्विटेशन भेजा है उनलोगों के लिए जिन्हें उनकी ये फिल्म पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उनका फैन क्लब जॉइन कर सकते हैं। कंगना का ये पोस्ट ट्विटर (x) पर फिल्म ‘तेजस’ रिलीज होने के दो दिनों बाद आया है। बताया गया है कि 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दो दिनों में केवल 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंगना ने कहा है कि उन्हें नियत ने जिंदगी में कुछ खास चीजें करने के लिए भेजा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपना सपना सच करने के लिए 15 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश छोड़ दिया था।

कंगना ने कहा, ‘वे सभी लोग जो मेरा बुरा चाह रहे हैं, उनका जीवन हमेशा दुखों से भरा ही रहेगा, क्योंकि उन्हें जीवन भर हर दिन मेरा गौरव ही देखना होगा। मैंने 15 वर्ष की उम्र में बिना कुछ लिए घर छोड़ दिया था, तब से मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं। इस बात के पक्के सबूत हैं कि मैं महिला सशक्तिकरण और अपने देश भारत के लिए महत्वपूर्ण काम करने के लिए बनाई गई हूं। अब वैसे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए मैं उनसे मेरे फैन क्लबों में शामिल होने की विनती करती हूं, इस तरह वे बड़ी योजना के साथ जुड़ जाएंगे। मैं चाहती हूं कि मेरे चाहनेवाले उनके प्रति दयालु हों और उन्हें रास्ता दिखाएं।’

कंगना की तारीफ वाले पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कही इतनी बात

कंगना ने अपने किसी फैन के एक पोस्ट पर जवाब देते हुए ये ट्वीट किया है, जिसमें लिखा गया था, ‘उन लोगों को बेहद शर्म आनी चाहिए जो जश्न मना रहे हैं और एक ऐसी लड़की के लिए बुरा चाह रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर खुद को बनाया है, जो आउटसाइडर है, जिसने बॉलीवुड की रूढ़िवादिता को तोड़ा है। मूर्खों का ये झुंड कितना बेवकूफ है। आपको प्यार और अधिक शक्ति मिले कंगना।’

कैसी है कंगना की फिल्म ‘तेजस’ की कहानी

सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म ‘तेजस’ में कंगना तेजस गिल नाम की बहादुर पायलट की भूमिका निभा रही हैं। ‘तेजस’ में पाकिस्तान के खिलाफ जंग में शामिल तेजस गिल अपनी बहादुरी से देश का सीना गर्व से चौड़ा करती नजर आ रही हैं। हालांकि, फिल्म उम्मीद से काफी कम परफॉर्म कर रही है और तीन दिनों में इसने केवल 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *