राजकुमार
हरिद्वार:-रोशनाबाद के स्टेट नदी में कई दिनों से शिकायत के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हरिद्वार और जिला खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा लगभग 3 बार औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें लोग भनक लगते ही अपने ट्रैक्टर नदी में खाली छोड़कर भाग जाते थे, जिससे कोई पकड़ में नही आ पा रहे है।
कल रात उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी द्वारा प्लान किया गया कि आज प्राइवेट वाहनों से औचक निरीक्षण करेंगे जिससे माफियाओं में भनक न लग सके। इसी क्रम में रात 11 बजे 02 वाहनों में टीम गठित की गयी जिसमें 02 निजी वाहन व 01 नायब तहसीलदार का सरकारी वाहन प्रयोग किया गया।
01 टीम निजी वाहन से पेंटागन मॉल पर तैनात रही जिसमें खुद उपजिलाधिकारी व जिला खान अधिकारी ट्रैक्टरों की लोकेशन ट्रेस करते रहे तथा दूसरी टीम को निजी वाहन से स्टेट नदी में स्थित पुल की ओर भेजा गया, तीसरा सरकारी वाहन मॉल के पास पीछे की ओर रखा गया ताकि कोई ट्रैक्टर नदी से बाहर अवैध उपखनिज भर कर निकले तभी उसका पीछा किया जा सके।
यंहा पहुंचते ही 01 ट्रैक्टर बहुत तेजी के साथ पेंटागन मॉल चौक से सिडकुल की ओर भागा वैसे ही सरकारी वाहन उसके पीछे भेजकर ट्रैक्टर को आई0टी0सी0 कम्पनी के पास ओवर टेक करके रोका गया, जिसे राजस्व विभाग के पी0आर0डी0 के माध्यम से थाना सिडकुल पहुंचाया गया।
इसी बीच 02 प्राइवेट वाहन भी वँहा पर रुके जो ट्रैक्टरों को रेकी करके पार करवाने व टीम की रैकी करते नजर आए, उपजिलाधिकारी ने जैसे ही उनको पकड़ने को टीम को निर्देश किया तभी दोनों वाहनों में भगदड़ मच गयी और वँहा से रफूचक्कर हो गये, जिनके वाहन न0 ट्रेस कर उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस को कार्यवाही हेतु सौंपे गये है जिनपर भी कार्यवाही होगी।
इसके उपरांत स्टेट नदी में गयी टीम से सूचना मिली कि नदी में 03 भरे है, जिनके ड्राइवर व भरने वाले मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये है। सभी टीमें फिर उसी स्थल पर गयी और थाना सिडकुल से पुलिस फोर्स मंगाकर किसी अन्य ट्रैक्टर चालक के माध्यम से रात 02 बजे तक सभी ट्रैक्टरों को पुलिस थाना सिडकुल के सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही से रातभर माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह का कहना है कि तहसील स्तर पर अवैध खनन पर हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो भी अवैध खनन करते पकड़ा जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन करवाने में जो भी मुखविर और रैकी करने वाला रात को देखा जाता है उस पर भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त ट्रैक्टरों में कोई नम्बर प्लेट न होने, कोई दस्तावेज आदि न होने के कारण एम0वी0 एक्ट की कार्यवाही हेतु ए0आर0टी0ओ0 को भी जुर्माना लगाने हेतु दस्तावेज प्रेषित कर अधिक जुर्माना वसूला जायेगा।
जिला खान अधिकारी, हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि हमारे द्वारा टीम के माध्यम से दिन रात पूरे जनपद में समय समय पर कार्यवाही की जा रही है। मुखविर तंत्र को भी सख्त चेतावनी है कि जब भी कोई रात को ऐसी गतिविधिया पायी जाती है जो संदिग्ध हो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अवैध खनन व परिवहन की इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, नायब तहसीलदार वेदपाल, राजस्व उपनिरीक्षक आशीष ममगाई, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह सहित खनन व राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।