नजीबाबाद क्षेत्र के कई गांव में भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत। इस दौरान सैकड़ो किसान और मजदूरों ने संगठन के पदाधिकारियों का फूल मालाए पहनकर जोरदार स्वागत किया।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार चौधरी ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हेमेन्दर चौधरी ,शेषपाल राठी उर्फ सेठी कार्यकारी जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष बृजवीर सिंह एडवोकेट अपने संगठन साथी ग्राम भागूवाला में नगर अध्यक्ष मुस्तकीम अहमद के आवास पर पहुंचे।
जहां पहले से ही मौजूद सैकड़ो किसान और मजदूरों ने सभी पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया।
संगठन के पदाधिकारी ने वहां मौजूद किसानो और मजदूरों की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहां पर मौजूद मजदूर किसानों ने एचपी गैस एजेंसी भागूवाला के स्वामी की दबंगई और बदतमीजी के बारे में बात कही कहा 15 दिन से गैस एजेंसी पर गैस नहीं है किसान और मजदूरों ने बताया गैस की वजह से सभी ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा हमें हमेशा गैस ओवर रेट में दी जाती है 917 रुपए की गैस₹970 या 960 रुपए या 950 रुपए तक दी जाती है 950 रुपए से कम किसी भी ग्रामीण को गैस उपलब्ध नहीं कराई जाती।
ग्रामीणों ने कहा विरोध करने पर गैस एजेंसी स्वामी किसान मजदूर और ग्रामीणों के साथ बदतमीजी और अभद्र भाषा का उपयोग करता है और ग्रामीणों को डरता धमकता है।
किसान, मजदूरों की बात सुनकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एचपी गैस एजेंसी भागूवाला पहुंचे। वहां पहुंचकर एचपी गैस एजेंसी स्वामी मनोहर लाल से ग्रामीणों को हो रही समस्या के बारे में पूछा गया और ग्रामीणों की समस्या की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को धमकाने और उनसे उनकी औकात तक की बात कहने के बारे में पता किया गया। तो गैस एजेंसी स्वामी किसी भी बात का कोई जवाब नहीं दे पाए।
इस बात से नाराज होकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि एक हफ्ते के अंदर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान और ग्राहकों से बदसलूकी करने जैसी आदत में सुधार नहीं लाया गया तो भारतीय किसान यूनियन तोमर एक सप्ताह के बाद पल्ला बिछाकर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगा और सारी बातों का जवाब भारतीय किसान यूनियन पाले पर ही लेगा।