उपजा ने दिया जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापन
बिजनौर: यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन बिजनौर के बैनर तले संगठन के पदाधिकारीयो और सदस्यों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को उनके कार्यालय पहुंचकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के बिजनौर जनपद में सफलतापूर्वक निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया उन्हें शाल ओढाकर, पुष्पगुच्छ भेंट किया गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपजा के पदाधिकारीगण से आशा जताई कि जिला और पुलिस प्रशासन चुनाव जैसे कठिन कार्य को पत्रकारों के सहयोग से भविष्य में भी इसी प्रकार संपन्न करेंगें। इस अवसर पर उपजा के जिलाअध्यक्ष राजपाल सिंह ,जिला महामंत्री अतुल गर्ग, संरक्षक वेद अजय गर्ग, बिजनौर तहसील अध्यक्ष विकास अग्रवाल , जिला सचिव अजय शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि प्रकाश आर्य, दिनेश केसरिया, विनय वर्मा, जागेश कुमार, अभिषेक गर्ग आदि उपस्थित रहे।