लक्सर: पुलिस ने रात को गश्त के दौरान एक युवक को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस सोमवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अक्षय नाम निवासी मुंडा खेड़ा खुर्द, लक्सर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। साथ ही युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।