हरिद्वार में एक दवा कंपनी में अचानक बदमाशों ने घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीसरा बदमाश फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना सिडकुल क्षेत्र पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली गुरुवार देर शाम सिडकुल थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने दवा कंपनी में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया। जिनको तत्काल मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की गिरफ्तारी को तत्काल टीमें गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घायलों की हाल जाना।एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को लगभग 12 घंटे के बाद सफलता हाथ लगी।

शुक्रवार सुबह हर्बल चौक पर सिडकुल पुलिस को चेकिंग के दौरान 01 बुलेट मोटर साइकिल पर 03 संदिग्ध आते दिखाई दिए। जिनको रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर चिन्मय कॉलेज की तरफ भागे। पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल का पीछा करने पर बाएं तरफ कच्चे रास्ते की ओर भागकर कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल फिसलने से नीचे गिर गए एवं पुलिस पर फायरिंग की।

जिसपर पुलिस टीम की जवाबी फ़ायरिंग में दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी व तीसरा व्यक्ति झाड़ियों का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। बृहस्पतिवार को देर शाम शिवालिक नगर क्षेत्र में राहुल, धनुष, मोहित, विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी इनके बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जो थोड़े ही समय में काफी ज्यादा बढ़ गया। जब राहुल इत्यादि लड़कों को लगा कि माहौल बिगड़ चुका है तो वे लोग वहां से चले गए लेकिन आयुष पक्ष के लड़कों द्वारा इनका लगातार पीछा किया गया और एक प्रमुख दवा कंपनी के गेट के बाहर इन पर फायर कर दिया। जब यह लोग घायल हुए तो अपने आप को बचाने के लिए गेट के अंदर चले गए जिस पर आयुष व पक्ष के लड़कों द्वारा गेट के अंदर ही दोबारा इन पर फायरिंग की गई। जिसमें बीच बचाव के दौरान कंपनी में काम कर रहे कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *