ऋषिकेश।   विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने श्यामपुर बाईपास में 92 लाख लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है। कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़ी श्यामपुर मुख्य मार्ग का केंद्रीय सहायता निधि द्वारा 38 लाख रुपए की लागत से लगभग 3 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया । इसके अलावा 1 करोड 77 लाख की लागत से भल्लाफार्म में मोटर मार्ग एवं पुलिया का निर्माण किया गया।

श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं । जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।  ऋषिकेश विधानसभा में तमाम विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है।  विकास के कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।  इसके अलावा ऋषिकेश विधानसभा में हरिपुर कला क्षेत्र में एमडीडीए के माध्यम से अनेक मोटर मार्गो का कार्य निर्माणाधीन है जबकि कई मोटर मार्ग बनकर तैयार हो चुके हैं। जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा । इस अवसर पर  उपस्थित जनसमुदाय को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए साथ ही अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है इसलिए सुरक्षा अति आवश्यक है कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड ने श्यामपुर में मोटर मार्ग का शिलान्यास के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया । एमडीडीए के सचिव हरवीर सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, अवर अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, अनुज शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमन रंगड ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *