उत्तराखंड। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है कर्मचारियों को उद्यान विभाग के हाई स्कूल से कम कर्मचारियों को टेक्निकल घोषित किया जाना, लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक, ड्रेसर के पदों पर हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कर्मियों को 50प्रतिशत कोटे के तहत इन पदों पर पदोन्नति,नर्सेस संवर्ग की भांति मरीजो के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी दिया जाए, पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता 10लाख देने की मांग की।