हरिद्वार | देवभूमि उत्तराखंड में धर्मनगरी हरिद्वार इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि जिस तरीके से यहां पर दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में करोड़ों रुपए की डकैती की गई उससे पूरे शहर में एक दहशत का माहौल है और वहीं व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है क्योंकि 24 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं वही डीआईजी नीरू गर्ग भी हरिद्वार पहुंची और पुलिस के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली वही डीआईजी ने कहा कि हमने 10 टीम बनाकर अलग-अलग जगह भेजा है और हमको जो लीड मिल रही है हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लेंगे