नई दिल्ली,
‘बिग बॉस 15’ के लिए अब तक कई सिलेब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन चर्चा है कि सलमान खान के शो के लिए कुछ सिलेब्रिटीज का नाम कन्फर्म हो चुके है। Bigg Boss 15 में इस बार कौन-कौन से सिलेब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे अभी ऑफिशली कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस सीजन के लिए अब तक 5 कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म हो चुके है।
👉🏿प्रदेश के संसाधनों का लाभ प्रदेश की जनता को नही मिल पाता : उपाद्यक्ष हेमा भण्डारी
अर्जुन बिजलानी
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ रहे अर्जुन बिजलानी का नाम ‘बिग बॉस 15’ के लिए कन्फर्म हो चुका है। सोर्सेज के मुताबिक, अर्जुन ने एक-दो दिन पहले ही ‘बिग बॉस 15’ के लिए हामी भरी है।नेहा मार्दा
कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में नेहा मार्दा ने कन्फर्म किया था कि उन्हें ‘बिग बॉस 15’ के लिए अप्रोच किया गया था और अब उन्होंने यह ऑफर स्वीकार कर लिया है।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के लिए अब तीन और सिलेब्रिटीज का नाम कन्फर्म हो चुका है। रिद्धिमा पंडित , सना मकबूल,और करण नाथ रिपोर्ट्स की माने तो ये तीनो भी शो में नजर आयेंगे ।
सना मकबूल
रिपोर्ट के मुताबिक ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ रहीं सना मकबूल पहले भी इच्छा जता चुकी हैं कि वह ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बनना चाहती हैं। कुछ वक्त से इस शो को लेकर सना मकबूल की चैनल के साथ बात चल रही थी और अब खबर है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ का ऑफर स्वीकार कर लिया है।रिद्धिमा पंडित
पॉप्युलर टीवी शो बहू हमारी रजनीकांत में बतौर लीड ऐक्ट्रेस काम कर चुकी रिद्धिमा पंडित ने शो का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है और वह इस सीजन की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।कारन नाथ
करण नाथ फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में नजर आए थे और वह प्रड्यूसर राकेश नाथ के बेटे हैं। एक्टर करण नाथ का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है।
👉🏿अपने बच्चों में पैदा करे देश की संस्कृति बढ़ाने का जज़्बा ; राज्यमंत्री शमीम आलम
सोर्स के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी ‘बिग बॉस’ के घर में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। इस बार ‘बिग बॉस’ टीवी पर 6 हफ्ते की देरी से शुरू होगा टीवी पर प्रीमियर किए जाने से पहले इसे ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नाम से वूट ऐप पर शुरू किया जाएगा और उस सेगमेंट को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई नाम चर्चा में है, जिनमें निया शर्मा, करण वाही, करण पटेल, मोहसिन खान, अविनेश रेखी, दिव्या अग्रवाल, सुरभि चंदना और वरुण सूद का नाम शामिल है।