ऋषिकेश।
सावन मास के दूसरे सोमवार पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की। वीरभद्र महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया।
👉🏿हम अपने 5 साल के विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे : प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व से कोरोना महामारी के अंत के लिए भगवान से प्रार्थना की और वीरभद्र मंदिर की प्राचीन मान्यताओं के बारे में भी जानकारी दी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर भोले नाथ सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध करे।
👉🏿ज्वालापुर सीतापुर फाटक के निकट गाय की ट्रेन से कटकर मौत
और कहा देवाधिदेव महादेव की प्रदेशवसियों पर सदैव कृपा बनी रहे, समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान द्वारा प्रसाद के रूप में खीर का वितरण भी किया गया।