देहरादून,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हाॅकी टीम की खिलाड़ी एवं उत्तराखण्ड की शान वंदना कटारिया को 25 लाख दिए जाने की घोषणा की है।
👉🏿प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार में आयोजित किया जाएगा समाधान दिवस
मुख्यमंत्री धामी ने कहा,”हमें गर्व है कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन में उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया का अविस्मरणीय योगदान रहा है” उत्तराखंड सरकार की ओर से वंदना को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी “वहीं वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया है”
👉🏿दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या, हत्यारो को फांसी देने हेतु सौंपा गया ज्ञापन
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में नई एवं आकर्षक खेल नीति लागू की जाएगी, जिसमें युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने हेतु उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान होगा। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के कोने-कोने में वंदना जैसी प्रतिभा के दीप प्रज्ज्वलित हों