भिवानी।
भगवान महर्षि वाल्मीकि जंयति के पावन अवसर पर 20 अक्टूबर को भिवानी शहर में हनुमान गेट क्षेत्र में वाल्मीकि नगर में और गांव लोहारी जाटू में समारोह आयोजित किए जाएंगे।
जिला कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी शहर में हनुमान गेट पर वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि अंबेडकर जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा गांव लोहारी जाटू में महर्षि वाल्मीकि भवन ट्रस्ट के तत्वावधान में सरकारी तौर पर समारोह के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के कैंप भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएंगी।