दिल्ली।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खरीदा दिल्ली के लुटियंस जोन मे मकान, 300 करोड़ से ज्यादा का है इस क्षेत्र मे मकान-जो लोगों की जुबान पर बना चर्चा का विषय, राष्ट्रपति भवन के पास आज तक बड़े नेता भी नही खरीद सके मकान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली लुटियन जोन खरीदे गए मकान की हो रही चर्चा ।
राष्ट्रपति भवन के पास मकान खरीदना नही है सबके बस.की बात।
आज तक बड़े नेताओं ने भी नहीं खरीद सका मकान, 300 करोड़ से कम का नहीं है वहां पर मकान ।दिल्ली आने के बाद डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर अब नहीं रुकते हैं यूपी भवन बल्कि रुकते हैं अपने निजी आवास ।
चर्चा में बने है डिप्टी सीएम ,आखिर कहां से आई इनके पास इतनी संपत्ति ,लोकायुक्त से उठी जांच की मांग कौशांबी निवासी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं । एक तरफ जहां उनकी शैक्षिक योग्यता डिग्री को लेकर मुकदमा चल रहा है । वही कौशांबी के कसिया स्थित पेट्रोल पम्प मे दिये गए लाइसेंस में हलफनामा का मामला भी तूल पकड़ रहा है । अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक नया मामला दिल्ली राष्ट्रपति भवन के पास लुटियन जोन में लगभग 300 करोड़ का मकान खरीदे जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है ।
बता दें कि दिल्ली लुटियंस जोन में फिरोजशाह रोड पर खरीदे गए उस मकान में अक्सर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जब भी दिल्ली जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के बाद अपने आवास पर रुकते हैं और वहीं पर अपने लोगों से गोपनीय तरीके से मिलना जुलना भी करते हैं । यह बातें चर्चा का विषय बन गई है ।
सूत्रों की माने तो आज तक बड़े-बड़े नेताओं ने लुटियंस जोन राष्ट्रपति भवन के आसपास मकान नहीं खरीद पाए हैं वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का मकान होना सुर्खियों में है । इनके पास कहां से अकूत संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति हो गई जिससे उन्होंने वहां पर मकान खरीदा जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।