ऋषिकुल।

जम्बो कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों द्वारा वैक्सीन डोज लगने के उपरान्त रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं के लिये विशेष सराहना की जा रही है।


जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है ।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर लाभार्थियों को वैक्सीन डोस देने से पहले रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये शपथ लेकर संकल्प दिलाया जाता है कि डोज लेने के बाद भी कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिये जन समाज को भी विशेष रूप से जागृत करते रहना है।

https://ullekhnews.com/?p=8353 पिस्तौल के साथ सेल्फी लेने के दौरान दोस्त के हाथों से चली गोली से एक युवक की मौत

ऋषिकुल सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है, जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह रहता है और उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए सभी लाभार्थी रेड क्रास स्वयंसेवकों की दिल से प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। ऋषिकुल सेंटर पर डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में आज भी 520 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज जम्बो वैक्सीन सेन्टर पर लगाई गई।

ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर रेड क्रास स्वयं सेवक देर सांय तक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण समर्पण भावना से कर रहे हैं जिसके लिये जन समाज में उनकी जगह जगह सराहना की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को, दिव्यांगों, चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों, बच्चों के साथ आई हुई महिला लाभार्थियों को  विशेष रूप से अलग कक्षो में पंजीकरण एवं सत्यापन के उपरान्त वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है जिससे लाभार्थियों में विशेष खुशी देखी जा सकती है और सभी लाभार्थी प्रसन्न होकर ऋषिकुल सेन्टर की व्यवस्थाओं की जगह जगह प्रशंसा कर रहे हैं जिससे प्रत्येक लाभार्थी में ऋषिकुल सेन्टर में वैक्सीन लगवाने के लिये उत्सुक्ता रहती है।

वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 भावना जोशी, डा0 अराधना, डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, दीप चन्द्र भट्ट, शशांक प्रताप सिंह, उज्जवल गुप्ता, वैभव तिवारी, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, राजेश रतूड़ी, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *