भिवानी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में गांव प्रेम नगर व पूर्णपुरा में हेल्प डेस्क लगाकर व डोर-टू-डोर पैनल अधिवक्ता नवीन कौशिक, पीएलवी यशवीर सिंह ने तथा पीएलवी राजेश बिष्ट, सक्षम युवा मनीषा ने न्यायालय परिसर में, नीरज ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, पीएलवी विरेंद्र सिंह व जॉली नेे हरसुख की ढ़ाणी में मध्यस्थता के बारे नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने आमजन को बंधुआ मजदूरी, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, पुनर्वास की सुविधा, मध्यस्थता और सुलह कानूनी साक्षरता, यौन उत्पीडन, घरेलू हिंसा अधिनियम, कानूनी साक्षरता शिविर, डीएलएसए, नालसा की योजनाएं व कार्य, प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिक, बाल श्रम, फैमिली आईडी, कन्यादान योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में नागरिकों को पंपलेट एवं बुकलेट बांटकर विस्तार से जानकारी दी।