लक्सर

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने दो युवकों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्सर क्षेत्र की पुलिस चौकी मेन बाजार पुलिस ने अवैध रूप से धारदार चाकू रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे अभियान अवैध हथियार और अपराधियों की धरपकड़ के तहत सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान हाल निवासी स्टेट बैंक वाली गली वासुदेव पुत्र विनोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया है।

यह कार्रवाई उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के कांस्टेबल अजीत राज ने की। इस कार्रवाई को भुरनी तिराहे के पास अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चाकू को लेकर खड़ा था। इस दौरान गस्त पर आती पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से चाकू बरामद किया।

इसके अलावा पुलिस ने केहड़ा गांव में प्राइमरी स्कूल के पास शेखपुरी निवासी अंकित पुत्र विनोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी एक धारदार चाकू जब्त किया है। जानकारी के अनुसार कांस्बटेबल निर्मल जोशी व मोहन खोलिया ने आरोपी से चाकू का लाइसेंस मांगा तो आरोपी के पास लाइसेंस नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *