हरिद्वार।
नववर्ष का समय नजदीक है यही कारण है कि यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। आगामी नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस हरिद्वार और रुड़की द्वारा शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाया। हैरानी की बात ये है कि अभियान के दौरान लगभग 24 व्यक्तियो को शराब का सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में दाखिल किया गया है। वही साथ ही में, उनके वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई। उक्त अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जारी रहेगा।
इसके अलावा ड्रंकन ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली क्षति से भी आम जनता को जागरूक किया गया।