खानपुर।

संवादाता विकास गिरी

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण मे अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पुलिस की टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान ग्राम तुगलपूर खालसा के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ करते हुए मौके पर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त गुरमुख पुत्र पाल सिंह निवासी तुगलपुर खालसा, नरेंद्र उर्फ लाडी पुत्र बूटा सिंह निवासी कमलपुर चंद्रपुरी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।

इसके अतिरिक्त ग्राम सहीपुर के खेतों में सुबा सिंह पुत्र बलवीर अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई मौके पर उपरोक्त दोनों स्थानों पर लगभग 4000 लीटर नहान नष्ट किया गया तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए ।

इसके अतिरिक्त सचिन पुत्र सुरेंद्र निवासी पहलादपुर व बघेल सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी हस्त मौली को अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमशः 20 लीटर व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
खानपुर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में इस प्रकार अवैध नशा कारोबारियों को अनदेखा नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी टीम ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम मे संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर , SI नवीन चौहान , SI लक्ष्मण जोशी , कां सुधीर , कां कुलदीप, कां राजीव , कां गोविंद, कां अजीत , कां अनिल चौहान, HG आनंद, HGश्याम सिंह, HG बिजेंदर मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *