नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हैं। आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। मंगलवार शाम हुए आयोग की बैठक में इस बात पर मुहर लग गई थी कि आज यानी बुधवार को MCD चुनावों का ऐलान कर दिया जाएगा।

दिल्ली नगर निगम की सत्ता में बीजेपी पिछले 15 साल से काबिज है। आज शाम को आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अप्रैल के सेकेंड वीक में चुनाव की संभावना है। इसी तरह 15 अप्रैल से पहले वोटों की गिनती हो जाएगी। इस चुनाव में लगभग  एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे। उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग अपनी तैयारी कर चुका है।

इस चुनाव के लिए 20% कर्मचारी रिजर्व भी रखे जाएंगे। 272 वार्ड के लिए होने वाले चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती भी होगी। जो IAS और दिल्ली कैडर के सीनियर अधिकारी होंगे। हर वार्ड के लिए ARO भी बनाए जाएंगे। वहीं आयोग के 72 जनरल ऑब्जर्वर की तैनाती भी होगी जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

इसी तरह हर वार्ड के लिए एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त होगा, जो उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी करेगा। चुनाव में पैसों का गलत इस्तेमाल ना हो उसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुछ भारतीय रेवेन्यू सर्विस के अधिकारियों से भी संपर्क साधा है। इनके अलावा दिल्ली के बाहर के राज्यों के सीनियर अधिकारियों को स्पेशल ऑब्जर्वर भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े:-  नगदी तथा मोबाइल फोन छीनने वालो को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *