बेतिया
बिहार के प.चंपारण के बलथर थाना के आर्यानगर से डीजे बजाने के आरोप में हिरासत में लिये गये अनिरुद्ध प्रसाद यादव (42) की मौत से आक्रोशित भीड़ ने एक हवलदार को कुचलकर मार डाला।
होली की दोपहर से पश्चिम चंपारण ऐसा सुलगा कि उसकी आंच अब तक बरकरार है। फिलहाल तो हवाओं में खामोशी है, लेकिन सड़क पर जलकर खाक हुई गाड़ियां पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिए गए हवलदार की लाश, सड़क पर बिखरे पत्थर और ईंट के टुकड़े साफ बता रहे हैं कि 19 मार्च को यहां क्या हुआ होगा।
पुलिस सर में गोली मारकर हवलदार की हत्या का आरोप भीड़ पर लगा रही है।
हमलावर भीड़ ने थाने में आग लगाने के साथ साथ दो इंसास रायफल लूट लिया है।
एक दमकल के साथ आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
थाने को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया है और एक भी कागजात सुरक्षित नहीं है।
घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बेतिया में आज रविवार को भी काफी तनाव है जिसे देखते हुए पूरे बलथर इलाके में पुलिस बल भर कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- हरिद्वार में छेड़छाड़ से बिगड़ा माहौल; इलाके में पुलिस-पीएसी तैनात