कानपुर

16 मार्च की रात कानपुर देहात में 43 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक की बेटी, पत्नी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता शराब के नशे में उसके साथ संबंध बनाने लगा था। मां ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया वो ऐसा ना करे, लेकिन वो नहीं मान रहे थे। इससे गुस्से में आकर उसने अपने प्रेमी और मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए फावड़े को भी बरामद कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 16 मार्च को डेरापुर थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर का घर के बगल में शव पड़ा मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी।

एएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर की बेटी के गांव निवासी युवक से प्रेम संबंध थे। प्रॉपर्टी डीलर ने कुछ दिन पहले बेटी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बेटी के अनुसार, इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर खुद नशे की हालत में उसका यौन शोषण करने लगा। यह बात उसने मां व प्रेमी को बताई। इस पर मां ने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।

मां जब आंगनबाड़ी केंद्र चली जाती तो उसे अकेला पाकर पिता नशे की हालत में उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था। उसके मना करने वो उसके साथ मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर उसने पिता की हत्या की योजना बनाई। बताया कि रोज की तरह 16 मार्च की शाम को भी उसका पिता नशे की हालत में घर पहुंचा था। गैलरी में अपने बिस्तर पर जब वो सो गए तो योजना के तहत तीनों ने फावड़े से कई वार करके उनकी हत्या कर दी थी।

इसके बाद दरवाजा खोलकर शव घर के बगल में फेंक दिया। बाद में मां के साथ मिलकर घर की सफाई की। हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो मां-बेटी ने दरवाजा अंदर से बंद होने की बात कही थी। मां-बेटी ने एक कमरे में सोने की जानकारी दी जबकि प्रॉपर्टी डीलर का बिस्तर गैलरी में लगा था। पुलिस को पहले ही दिन से परिजनों पर संदेह था।

यह भी पढ़ें:- आशिक ने एकतरफा प्यार में उठाया हैवानियत भरा कदम; चाकू से 12 घाव देकर दी मौत

16 मार्च की रात प्रॉपर्टी डीलर की बेटी ने फोन करके प्रेमी को घर बुलाया था। पुलिस ने बेटी व पत्नी की कॉल डिटेल खंगाली तो वह रडार पर आ गया। उससे पूछताछ की तो वह पुलिस को कई दिनों तक गुमराह करता रहा। हालांकि पुलिस हिरासत में भी उसने हत्या की बात से इनकार किया। उसने कहा कि युवती फोन करके उसे बुला रही थी लेकिन वह नहीं गया था। वहीं पुलिस का दावा है कि वह घटना में शामिल रहा है। उसने ही फावड़े से वार किए हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन घर के पीछे की तरफ एक गड्ढे में खून से सना पैंट व सलवार पड़ी मिली थी। वह पैंट मृतक का ही था। घर में हत्या के दौरान काफी खून फैला था। पास में पड़े पैंट व सलवार में खून लगने के बाद दोनों कपड़े उठाकर बाहर फेंक दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *