मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत खानजदीपुर के समीप रविवार देर रात अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चुनार थाना क्षेत्र के सराय टेकऊर निवासी रमेश वर्मा (38) पुत्र कल्लू और चुन्ना (26) पुत्र सलीम उर्फ गुटटू के तौर पर हुई।
दोनों शाम में पटिहटा गांव स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। जब वो देर रात घर लौट रहे थे तो बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों ने नजारा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव और ट्रक को कब्जे में ले लिया। इधर, दो लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।