हरीद्वार।
रिपोर्ट- मुकेश राणा।

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार में सड़क व नाली तथा नवोदय नगर के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण का कार्य पूजनोपरांत प्रारंभ कराया। सड़क व नाली निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत कर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नवोदय नगर में भी पूरे नगर पालिका क्षेत्र की बातें कई कार्य निर्माणाधीन है आने वाले 1 वर्ष के अंदर यहां कई सड़कों, नालियों, पुलियाओं के निर्माण के साथ ही कई हाई मास्क लाईट लगवाई जाएंगी। निश्चित ही इन सड़कों के बनने से क्षेत्रवासियों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। राजीव शर्मा ने कहा जिस प्रकार यशस्वी।

उन्होंने कहा कि राम धाम के देवनगर, नवोदय नगर के नेहरू कॉलोनी, सुभाष नगर व टिहरी विस्थापित कॉलोनी में अनेक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, कई सड़कों का कार्य जारी है क्षेत्र की शेष बची सड़कों का निर्माण कार्य भी बहुत शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में जहां पर भी क्षेत्र वासियों की आवश्यकतानुसार कोई भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्रता से पूरा किया जाएगा और उसके लिए हम कार्य भी कर रहे हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश मिश्रा , उपाध्यक्ष रितु ठाकुर , महामंत्री अंशुल शर्मा , उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर ,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, अशोक शर्मा , महावीर गोसाई ,अवधेश राय, दीपक चंदेल ,भानु प्रताप ,संचित डांगर, अंकुश मलिक, आर्यन शर्मा , दुर्गेश यादव, दीपा जोशी ,मनोज शुक्ला मनीष मिश्रा ,प्रदीप ब्यास, अमित श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, शिवाकांत पाठक डॉ नीरज सैनी, केवल सिंह, हर्षपति भट्ट ,देवेंद्र बिष्ट , सुरेंद्र कुशवाहा, जयपाल सिंह, कैलाश जोशी, प्रफुल्ल सिंगल,देवेंद्र गोसाई, मुकेश रावत, कपतियाल, राजाराम, महेश तोमर ,अनिल कुमार ,दीपक ,विजेंद्र रावत, अमित कुमार ,देवेंद्र रौथान, सतीश शर्मा, शैलेश, वेद प्रकाश, रणवीर चौधरी ,धर्मेंद्र सिंह ,देव रावत ,बागेश्वरी देवी ,अजीत राणा, गजेंद्र सजवान ,केशव दत्त, राजेंद्र नेगी, अजय रावत ,गौतम कुमार ,जब्बार सिंह भंडारी, राजीव, अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़े 👉 पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ रची थी पति की हत्या की साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *