ज्वालापुर।

दिनांक 21.7.22 को वादी अनुज जुड़िबाल उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण बहादराबाद हरिद्वार द्वारा तहरी सूचना दी कि दिनांक 21.7.2022 को मय विजिलेंस टीम धनंजय सहायक अभियंता आदि निरीक्षक बचन सिंह राणा सतर्कता विभाग देहरादून के ग्राम सराय मैं विद्युत चैकिंग हेतु पहुंचे चैकिंग के दौरान हाजी कासिम के मकान पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

जिसका हांजी कासिम द्वारा विरोध किया गया तथा टीम के विजिलेंस टीम व विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई तथा गांव के अन्य 25 -30 लोगों को इकट्ठा कर टीम के साथ धक्का-मुक्की हाथापाई व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके आधार पर ज्वालापुर कोतवाली में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 403/22 धारा 147.332.353.504.506 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा घटना स्थान के आसपास वीडियो फुटेज संकलित कर अन्य लोग जो घटना में सम्मिलित है 1. हाजी कासिम पुत्र अजीमुद्दीन 2.मुकर्रम अंसारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य 3.मोहम्मद इरशाद पुत्र शब्बीर हसन 3.मासूम अली पुत्र खैराती4.इकलाख पुत्र शब्बीर 5.मुरसलीन पुत्र सदीक 6.मुजाहिद पुत्र अब्दुल 7.सोनू पुत्र अब्दुल 8.सोनू पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सराय व वीडियो फुटेज से अन्य लोगों की भी पहचान की जा चुकी है जिनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

ये भी पढ़े 👉 कावड़ शुरू होने से पहले बनती है सड़क और कावड़ खत्म होने के बाद टूट जाती है लगभग 10 वर्षों से चल रहा है यह खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *