ज्वालापुर:- कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कस्साबान में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध पशु कटान किया जा रहा है सूचना पर उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक द्वारा मय टीम के मोहल्ला कस्सबान में छापे के दौरान अभियुक्त 1.बिलाल पुत्र अलताब निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर 2.आफताब पुत्र अल्ताफ निवासी उपरोक्त जो कि मौके से फरार हो गये के द्वारा एक दुकान में अवैध पशुओ का कटान करते हुए पाया गया।

मौके से 250 किलोग्राम मांस व 05अदद छूरी 03अदद कुल्हाड़ी व एक लड़की का गुटका अन्य उपकरण बरामद हुए। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव कुमार को बुलाया गया जिनके द्वारा प्रथम दृष्टया भैंस वंशीय मास प्रतीत होना बताया गया है । भैंस वंशीय मास की पुष्टि हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला सैंपल भरकर भेजा जाएगा शेष मास को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी दफनाकर नष्ट किया गया ।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 338/23 धारा 429.270 आईपीसी व 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
अभि0गणों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय द्वारा टीम गठित की गई।

नाम पता फरार अभियुक्त
1.बिलाल पुत्र अल्ताफ निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर हरिद्वार
2.आफताब पुत्र अल्ताफ निवासी उपरोक्त

बरामदगी
1. 250 किलोग्राम मास
2. 05अदद छूरी
3. 03अदद कुल्हाड़ी
4.01लकड़ी का गुटका

पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
2. हेड0कांस्टेबल प्रशांत यादव
3. कां01449 दीपक चौहान
4. कॉ0876 अंकित
5. कॉ0890 हेमंत
6.का0716 बृजमोहन

मेरठ मे हुई संगोष्ठी में क्रांतिकारियों को किया गया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *