उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग के गैंगरेप का मामला सामने आया है. रेप के बाद पीड़िता को आरोपी मैदान में फेंककर फरार हो गए. मौके पर पहुंची डायल 100 ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी.
इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्य की तलाश जारी है.
थाना ठाकुरगंज इलाके के गऊघाट में रहने वाली पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रहती है. पीड़िता की इंस्टाग्राम पर मोनू नाम के युवक से दोस्ती हुई थी. इंस्टा चैट पर बातचीत करने के बाद नाबालिग लड़के से मिलने गई. लेकिन मोनू उसे छोड़कर चला गया. नाराज और परेशान पीड़िता वहां रोती रही.
मुंह बंद करके पीटा
इस दौरान सबू उर्फ मोहम्मद शबाब, मोहम्मद सकीब सहित अन्य ने नाबालिग को रोते देख बहलाया-फुसलाया और मदद का दिलासा दिया. फिर एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की और चिल्लाने पर मुंह बंद कर पिटाई की.
कार चालक ने भी किया दुष्कर्म
यही नहीं, दोनों आरोपियों ने छोड़ा तो एक कार चालक ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया. बेबस नाबालिग चिल्लाती रही. इसके बाद बेहोश भी हो गई. फिर बदहवास पीड़िता को आरोपी एक मैदान में फेंककर फरार हो गया. जैसे-तैसे पीड़िता घर पहुंची और उसने आपबीती परिजनों को सुनाई.
मैदान में भी रेप
आरोप है कि मैदान में भी एक अन्य युवक ने मदद के बहाने पीड़िता से दरिंदगी की. इसके अलावा, मोनू के दोस्त कहलाने वाले एक अन्य ने भी गलत काम किया. हालांकि, पीड़िता अभी घर अपने परिजनों के साथ है और काफी डर सहमी है. आरोपी उसे लगातार धमका भी रहे हैं.
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, नाबालिग के रेप का मामला आया है. जिसके बाद केस दर्ज कर 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आगे भी जांच जारी है और जांच में अगर किसी और भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
हिंदू महासभा ने दी चेतावनी
इस मामले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने भड़क उठी है. संगठन के शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि हिंदू बच्ची के साथ गैर समुदाय के एक नहीं, तीन से चार लोग रेप करते रहे. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो हिंदू सड़क पर उतर आएगा. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.