देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढाने के साथ ही ट्रेसिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और सर्विलांस पर और अधिक गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डेथ रेट को कम करने के लिए क्लीनिकल केयर और ट्रीटमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया था। लेकिन अब फिर से मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने मानकों में आ रहे लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं