मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 9 अप्रैल शुक्रवार को हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वह सुबह 10 बजे सेफ हाउस बीजापुर देहरादून से कार द्वारा चलकर 11 बजे मेला कंट्रोल भवन सीसीआर पहुंचेंगे। यहां पर वह पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
11ः30 बजे वह मेला कंट्रोल भवन से निकलेंगे और अखंड परमधाम रानीगली, हरिद्वार आएंगे। जहां पर वह विश्व हिन्दू परिषद केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के पूज्य संतों के उपवेशन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 12ः50 बजे मुख्यमंत्री अखंड परमधाम से प्रस्थान कर 1 बजे एसएमजेएन पीजी काॅलेज पहुंचेंगे। जहां पर वह एसएमजेएन पीजी काॅलेज के नवनिर्मित ब्लाॅक का लोकार्पण करेंगे। दिन में 1ः30 बजे वह काॅलेज से प्रस्थान कर 2ः30 बजे सचिवालय/सेफ बीजापुर, देहरादून पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम की जानकारी उनके वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान ने दी।