मेरठ/ परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
अखिल विद्या समिति की बैठक समिति कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें परीक्षितगढ़ महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन समिति की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने बताया कि रविवार को नगर के एस बी एम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण परीक्षितगढ़ महोत्सव का उद्घाटन धूमधाम से किया जाएगा।
फिल्म अभिनेता एवं टीवी स्टार गिरीश थापर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए समिति ने तैयारी पूर्ण कर ली है महोत्सव में श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा के अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान विज्ञान प्रदर्शनी, खेल ,नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता छिद्दा सिंह त्यागी व संचालन समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने किया ।
इस अवसर पर रामकुमारी रागनी,स्वाति चौधरी,अरुणा पंवार, सरोज दुबे, ऋतु अग्रवाल, नीलम, पूजा रानी, पूनम चौधरी, रचना वानिया, उषा रानी, मोनिका गोयल, मुकुल गोयल, सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, राजकुमार, रामअवतार नागर,अतुल मित्तल, गौरव लुहाच आदि उपस्थित रहे।