मेरठ / परीक्षितगढ़
संवाददाता विवेक त्यागी
परीक्षितगढ़ नगर में नंबरदार मार्केट में लोकदल की एक बैठक हुई, जिसमें लोकदल के पश्चिम उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी चौधरी नरेश पाल सिंह ने लोकदल से जुड़ने का आह्वान करते हुए दर्जनों लोगों को लोकदल की सदस्यता ग्रहण कराई तथा लोक दल से जुड़कर चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर चौधरी नरेश पाल सिंह ने कहा- कि उनकी पार्टी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। वहीं पार्टी चौधरी चरण सिंह के बताएं रास्ते पर चलकर किसान मजदूर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी के पक्ष में रहती है। वहीं उनकी पार्टी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने की मांग प्रमुखता से कर रही है तथा उनकी पार्टी का निशान दो बैलों का जोड़ा हल जोतता किसान है।
उन्होंने एमएसपी लागू करने की मांग करते हुए फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की सरकार से अपील की। उन्होंने बताया कि खेत में किसान सीमा पर जवान यही चौधरी साहब का नारा था और देश के विकास का रास्ता भी खेत खलिहान से होकर ही गुजरता है।
इस मौके पर चौधरी नरेश पाल सिंह ने मनोज नंबरदार, सतीश त्यागी, गौरव त्यागी, गौरव अत्री सहित दर्जनों लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर लोकदल की सदस्यता दिलाई वहीं कार्यकर्ताओं को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व विधायक अलीगढ़ से है, तथा राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह एसवीएस ग्रुप के चेयरमैन है। इस मौके पर सचिन कुमार भोला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।