हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 500 ग्राम गांजा और 2300 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बाइक को सीज कर दिया गया है।
सोमवार देर रात पुलिस टीम डैंसो चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी महादेवपुरम वाले रोड से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। रोकने पर दोनों बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से मिले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर साढ़े 21 किलो गांजा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी फैजान निवासी ग्राम उगराऊ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर और नाहिद निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।