ऋषिकेश। स्पर्श गंगा के तत्वावधान में वैष्णव प्लाजा, ऋषिकेश में जरूरतमंदों को राशन किट, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि स्पर्श गंगा के माध्यम से जहां गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए कार्य किया जा रहा है वहीं सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है। कोरोना के दौरान लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है ऐसे समय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन के पैकेट, सैनिटाइजर,मास्क एवं अन्य तमाम प्रकार की जरूरतों के सामान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए ।स्पर्श गंगा निरंतर जहां गंगा की स्वच्छता के लिए प्रयासरत है वही सामाजिक दायित्व का भी निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है ऐसे लोगों को राशन किट कुछ समय के लिए राहत अवश्य पहुंचा सकती है।