लक्सर
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक हाजी तस्लीम के पुत्र महमूद और उनके साथियों को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता के आरोप में किया गया गिरफ्तार।
बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र महमूद अपने समर्थक की सीज बाइक को छुड़ाने पुलिस चौकी पहुंचे थे, सोमवार की शाम को चेकिंग के दौरान उक्त बाइक को सीज किया गया था, पुलिस के द्वारा सीज बाइक को छोड़ने में असमर्थता जताने पर चौकी पर उपस्थित चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा और महमूद के बीच तनातनी हो गयी, पुलिसकर्मियों से विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के साथ अभद्रता के आरोप में महमूद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, विधायक पुत्र के गिरफ्तार होने की खबर फैलते ही समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, हंगामें के दौरान पुलिस ने भीड़ को तितरबितर किया वंही कुछ हंगामा कर रहे लोगो को गिरफ्तार भी किया,
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि महमूद को चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा के साथ अभद्रता के आरोप से सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जा रहा है