ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमानीवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित 8 लाख रुपये की लागत से आंतरिक मोटर मार्गो का लोकार्पण किया ।
👉विद्युत आपूर्ति ठप होने कारण ग्रामीणों का बुरा हाल।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण विधानसभा में मोटर मार्गों का जाल बिछा है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विकास से संबंधित जिस प्रकार की सुविधा शहरों में होती है ऋषिकेश विधानसभा एकमात्र ऐसी विधानसभा है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी उसी प्रकार की सुविधा स्थानीय लोगों को मिल रही है।
अग्रवाल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइटे जगह जगह चौराहों पर लगाई गई है जिससे वन्य जीव जंतुओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश ना हो और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो । अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और इसी के अनुरूप ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है।