ऋषिकेश,
बुधवार थाना मुनिकीरेती ऋषिकेश में सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय एक युवक व 02 युवतियां डूब गए है।
⇔सेब के बागान बनेंगे पर्यटकों का नया ठिकाना, नाईट स्टे की भी मिलेंगी सुविधाएं : नैनीताल
उक्त सुचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI कवीन्द्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान आरम्भ किया। मेल राय उम्र २१ वर्ष , मधुश्री खुरसांगे उम्र २१ वर्ष , अपूर्वा केलकर उम्र २१ वर्ष तीनो निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।