हरिद्वार,
सुराज सेवादल के नेतृत्व में 5 साल के बालक दक्षानंद पुत्र तेजेंद्रजीत कौर को न्याय दिलाने के समर्थन में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया सुराज सेवा दल ने मांग की है की एक महिला 5 वर्ष के बच्चे को दर-दर लेकर भटक रही है
⇔विधानसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर एम्स को भेंट की दो एंबुलेंस
उन्होंने कुछ लोगों पर जमीन हड़प कर बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है प्रशासन जबरन कब्जा करवा रहा है अधिकारी बार-बार हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हैं लेकिन यह छुपा देते हैं कि उस आदेश में स्टे खारिज हुआ है ना कि जमीन का हिस्सा तय हुआ है उसके बाद कोर्ट से एक नया आदेश आता है जिसमें कोर्ट ने स्पष्ट लिख दिया है कि यह जमीन स्वर्गीय रशानंद महाराज की है और उस पर स्टे भी कर दिया है लेकिन उस आदेश को यह लोग छुपा रहे है
⇔मुख्यमंत्री के दावे पर पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उठाया सवाल
इस बच्चे के हक को मरने नहीं दिया जाएगा और ना ही सुराज सेवा दल मातृशक्ति का अपमान होने देगा