गाज़ियाबाद,

टीला मोड़ थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए किशन हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी उसके साथी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्यारोपियों ने मां के साथ बदतमीजी के विरोध में किशन की हत्या की थी।

👉🏽मौसमी चटर्जी हुईं परी तमांग की परफॉर्मेंस से इंप्रेस, बता डाला ‘डांस की नानी’

मृतक समेत आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में साहिबाबाद थाने से जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद आरोपी फिर से अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। टीला मोड़ प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि पिछले दो अगस्त को किशन उसके दोस्त, राहुल, बिल्लू और राजन दिल्ली वकील से मिलने की बात कहकर ईको कार में बैठाकर ले गये थे। जिसके बाद आरोपियों ने किशन को शराब पिलाई और उसके बाद डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

👉🏽सुराज सेवादल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा गया ज्ञापन

4 अगस्त को मृतक के भाई भवानी शंकर ने थाने में राहुल, राजन और बिल्लू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने हिन्डन फ्लाई ओवर के पास से गजेन्द्र, राहुल को घटना में प्रयुक्त कार, डंडा और फावड़ा समेत गिरफ्तार किया गया है। करीब 8 वर्ष पूर्व किशन, राहुल, राजन और बिल्लू ने मिलकर साहिबाबाद क्षेत्र में कन्नू की हत्या की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *