लक्सर।
संवाददाता- सोनू कुमार।
लक्सर के महाराजपुर खुर्द मैं एक विवाहिता की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस को मिली सूचना के अनुसार महिला ने पंखे से लटककर अपनी जान दी है। जबकि परिजन दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की कड़ी सुलझाने कोशिश कर रही है।
वही मृतक महिला की ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल के लोगों पर महिला से लगातार दहेज मांगने का आरोप लगाया है इन लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार मृतका आरती के साथ मारपीट की गई जिसे बाद में माफी मांग कर मामले को सुलझा लिया गया। लेकिन इस बार मृतका के ससुराल वालों ने आरती के गले में रस्सी डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया और बाद में उसे पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान का कहना है कि महिला की मौत पंखे से लटकने से हुई है शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।